Google News:अब यूजर्स बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे चैट, Google लाया ये नया फीचर

Google New Update: अब आपको मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति से चैट करते समय इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि Google बाजार में नए सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर ला रहा है। इसके आने के बाद आपको मैसेजिंग के तहत बातचीत के लिए किसी भी तरह के इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। वर्तमान समय में ऑनलाइन चैटिंग की दुनिया में व्हाट्सएप को बादशाह माना जाता है।
व्हाट्सएप पर चैट करते समय हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। इंटरनेट न होने की स्थिति में हम व्हाट्सएप पर चैट नहीं कर सकते। व्हाट्सएप उन क्षेत्रों में उपयोगी नहीं है जहां नेटवर्क या वाईफाई नहीं है। लेकिन अब गूगल बाजार में नए फीचर्स ला रहा है। गूगल का यह सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर यूजर्स को सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से जोड़ेगा।
इसमें सैटेलाइट की सुविधा है जबकि यूजर को मोबाइल इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल का इस्तेमाल कर यूजर्स बिना इंटरनेट के भी सीधे मैसेज भेज सकेंगे। इसमें गूगल इस फीचर के जरिए आपके फोन को सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट कर देगा। यह दोतरफा मैसेजिंग कर सकेगा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी के इंटीग्रेशन के साथ मैसेजिंग ऐप का नया बीटा वर्जन लाने जा रहा है।
गूगल का यह फीचर यूजर के गूगल मैसेजिंग फीचर को बिना इंटरनेट के सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक कर देगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स को Google सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करने पर टू-वे मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी