Movie prime

दुनिया के हर कोने में मिलेगा अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट, एलन मस्क ने लॉन्च किया पहला सैटेलाइट

एलन मस्क की स्टारलिंक तेज इंटरनेट कनेक्शन के लिए सैटेलाइट का इस्तेमाल करेगी। मंगलवार को स्टारलिंक सैटेलाइट का पहला बैच भी लॉन्च किया गया. यह वैश्विक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और नेटवर्क समस्याओं का समाधान करेगा। इससे भारत में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू होगी और Jio और OneWeb सैटेलाइट संचार पर भी काम कर रहे हैं।
 
दुनिया के हर कोने में मिलेगा अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट, एलन मस्क ने लॉन्च किया पहला सैटेलाइट

INDIA SUPER NEWS

एलन मस्क की स्टारलिंक तेज इंटरनेट कनेक्शन के लिए सैटेलाइट का इस्तेमाल करेगी। इसका मतलब है कि अब सैटेलाइट की मदद से यूजर्स को सीधा नेटवर्क मिलेगा जिससे तेज इंटरनेट कनेक्शन लेना आसान हो जाएगा। एलन मस्क के इस ऐलान से नेटवर्क कंपनियों की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन अब खबरें सामने आई हैं कि मंगलवार को स्टारलिंक उपग्रहों का पहला बैच भी लॉन्च किया गया


मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए एलन मस्क ने कहा, 'छह सैटेलाइट को डायरेक्ट टू सेल कैपेबिलिटी के उद्देश्य से भेजा जाएगा इसकी मदद  से ग्लोबली कनेक्टिविटी मिलने वाली है और कई ऐसे इलाके  जहां पर नेटवर्क की समस्या रहती है वहां भी नेटवर्क आएगा  मस्क ने जोर देते हुए कहा कि इसकी मदद से दुनिया के किसी  कोने में भी नेटवर्क मिल जाएगा


मस्क बताते हैं, सैटेलाइट की मदद से नेटवर्क की समस्या तो दूर हो जाएगी। इससे 7Mb per beam  भी मिलेगा और beams स्पीड के मामले में काफी तेज होता है। ऐसे में ये ऐसी जगहों के लिए बड़ा सॉल्यूशन हो सकता है  जहां पर नेटवर्क की समस्या रहती है। ये अभी उपलब्ध नेटवर्क के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आएगा।' एलन मस्क  की घोषणा के साथ ये साफ हो गया है कि वह मोबाइल नेटवर्क  पर काफी काम कर रहे हैं


भारत में लाइसेंस का इंतजार कर  रहे हैं एलन मस्क
ये खबर ऐसे समय में सामने आई  है जब स्टारलिंक GPMCS परमिट का इंतजार कर रहा है।  भारत सरकार की तरफ से लाइसेंस मिलने के बाद ही मस्क  भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत कर पाएंगे। भारत में जियो  भी सैटेलाइट कम्युनिकेशन पर काम कर रहा है।  एयरटेल की तरफ से वनवेब भी इसी प्रकार की तकनीक  पर काम कर रहा है। लेकिन इससे पहले मस्क ने काम पूरा करके सैटेलाइट को रवाना भी कर दिया है

WhatsApp Group Join Now