आंखों की सुरक्षा करेगा iPhone का ये फीचर!

ऐसे में अगर आप आईफोन यूजर हैं तो हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी आंखों को नुकसान से बचाएगा।

घंटों इस्तेमाल

कई लोग कई कई घंटों तक लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उन्हें आंख में जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

गेम की लत

वहीं बच्चों में निकट दृष्टि दोष की समस्या देखने को मिल रही है जो कि मोबाइल पर लगातार वीडियो गेम खेलते हैं।

बचाव

ऐसे में अगर आप iPhone यूजर हैं तो हम आपको एक ऐसे फीचर की जानकारी दे रहे हैं जो कि आपकी आंखों को नुकसान से बचाएगा।

करना होगा ऑन

इस फीचर का नाम Screen Distance है। इसे ऑन कर लेने के बाद आपकी आंखों को नुकसान नहीं होगा।

ऐसे करता है काम

ये फीचर आंख और फोन की स्क्रीन के बीच डिस्टेंस को मेंटेन रखता है। अगर यूजर स्क्रीन को नजदीक से देखता है तो फोन लॉक हो जाता है।

इतनी दूरी रखें

एपल यूजर्स को सलाह देता है कि वे फोन को इस्तेमाल करते वक्त 12 इंच यानी 30 सेंटीमीटर दूर रखें।

ऐसे ऑन करें

iphone के Setting ऑप्शन में जाएं और फिर Screen Time ऑप्शन पर टैप करें।

कर दें इनेबल

एक नया पेज ओपन होगा जहां Screen Distance ऑप्शन पर टैप कर इसे इनेबल करना होगा।

पसंद न आए तो?

इस तरह Screen Distance फीचर ऑन हो जाएगा। ठीक इसी तरह आप इस फीचर को डिस्बेल भी कर सकेंगे। आपको बता दें कि ये फीचर iOS17 और iOS18 में है।