WhatsApp चैट को नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें, जाने

आज हम आपको पुराने फोन से व्हाट्सएप चैट को नए फोन में ट्रांसफर करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

WhatsApp

पॉपुलर एप

WhatsApp एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके भारत ही नहीं पूरी दुनिया में यूजर्स हैं।

.

असमंजस

अक्सर देखा गया है कि एंड्राइड यूजर्स उस वक्त असमंजस की स्थिति में रहते हैं जब पुराने फोन की WhatsApp चैट को नए फोन में ट्रांसफर करनी होता है।

.

आसान है तरीका

आज हम आपको पुराने फोन की WhatsApp चैट को नए फोन में ट्रांसफर का क्या तरीका है इसी की जानकारी दे रहे हैं।

.

इंस्टॉल करें

सबसे पहले आपको अपने नए फोन में WhatsApp को इंस्टॉल करना होगा।

/

थ्री डॉट्स

अब पुराने फोन का WhatsApp ओपन करें। पुराने फोन के WhatsApp पर ऊपर की तरफ दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।

.

Chat ऑप्शन

अब Setting में जाएं और फिर Chat ऑप्शन को क्लिक कर लें।

.

Chat Transfer

थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको Chat Transfer का ऑप्शन दिखाई देगा।

.

रजिस्टर्ड करें

अब Next पर क्लिक करने के बाद स्कैनर खुल जाएगा। अब नए फोन के WhatsApp पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें।

.

कोड खुलेगा

नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद नए फोन पर Transfer Chat History From Old Phone लिखा दिखाई देगा। अब Next पर क्लिक करते ही QR कोड खुलेगा।

.