Kiss करते ही अस्पताल पहुंच जाती है लड़की, आइए जाने कारण

लड़की की समस्या यह है कि वह किस करके अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाती। अगर उसने ऐसा किया तो अगले ही पल उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा। ये अजीब है लेकिन सच है.

अमेरिका

अमेरिका के बोस्टन में रहने वाली लड़की की ज़िंदगी एक सिंड्रोम में मुश्किल कर रखी है.

कैरोलिन क्रे क्विन

कैरोलिन क्रे क्विन नाम की लड़की को दिक्कत ये है कि वो किसी को Kiss नहीं कर सकती.

कैरोलिन

कैरोलिन को मास्ट सेल एक्टिवेशन सिंड्रोम की शिकायत है, जो एक गंभीर एलर्जी होती है.

बीमारी

इस बीमारी की वजह से उसे मूंगफली, ट्री नट्स, तिल, किवी, सरसों या सीफूड नहीं खाना होता है.

भीषण एलर्जी

ऐसे में अगर कोई ये चीज़ें खाकर उसे चूम लेगा, तो उसे भीषण एलर्जी की वजह से अस्पताल जाना पड़ जाता है.

शरीर

उसके शरीर पर चकत्ते, सूजन, खुजली होती है और सांस लेने में तकलीफ के साथ बेहोशी भी छाने लगती है.

ब्वॉयफ्रेंड

ऐसे में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए किस करने के तीन नियम बना रखे हैं, जिसका वो पालन करता है.

KISS

किस करने से 3 घंटे पहले तक उसे कुछ नहीं खाना है और 24 घंटे पहले से एलर्जी वाली चीज़ें नहीं खानी हैं.

KISS

किस से पहले लड़के को अपने दांत अच्छी तरह साफ करने होंगे, ताकि बाद में कोई रिस्क नहीं हो.