बच्चों का पालन-पोषण करना कोई आसान काम नहीं है. सही परवरिश देना माता-पिता की बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन कई बार पालन-पोषण के दौरान माता-पिता अपने बच्चों के सामने कुछ गलतियां कर बैठते हैं। इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.
बच्चों की हर छोटी-बड़ी चीज की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है। वह क्या देख रहा है, क्या सीख रहा है।
आजकल कई बच्चे ऐसे देखे जा रहे हैं, तो महज 10 साल की उम्र में पैरेंट्स से लड़ने लगते हैं और चिड़चिड़े स्वभाव के हो जाते हैं।
पैरेंट्स बच्चों की परवरिश के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनसे बच्चा चिड़चिड़ा और कटा-कटा रहने लगता है। चलिए बताते हैं क्या हैं ये गलतियां।
अगर आप बच्चे से हमेशा चिल्लाकर बात करते हैं या फिर उसे हर बात पर डांटते रहते हैं, तो बच्चा आपसे चिढ़ने लगेगा।
बच्चा कुछ सीखकर कर रहा है और उसके काम में आप कमी खोजते रहते हैं, तो ये उसे पसंद नहीं आयेगा। फिर वो आपके हिसाब से काम नहीं करेगा।
पति-पत्नी बच्चे के आगे तेज आवाज में लड़ाई करते हैं, तो बच्चा असुरक्षित महसूस करता हैं और सहमा हुआ रहता है।
बच्चे की किसी गलती पर उसे प्यार से समझाना चाहिए। उसपर हाथ उठाएंगे तो वह आगे किसी भी बात को शेयर करने से डरेगा।
अगर आप बच्चे के आगे अपनी वाइफ या उसपर गुस्सा करते हैं, तो इससे बच्चा आपसे नफरत करने लगेगा।
आप अपने बच्चे की तुलना दूसरों के बच्चे से करते हैं या उसकी आदतों की बुराई करते हैं, तो वह हमेशा नर्वस रहेगा।