वॉट्सऐप पर जल्द एक खास फीचर आने वाला है. यह फीचर यूट्यूब और एक्स के फीचर से मिलता-जुलता होगा
वॉट्सऐप और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक नए फीचर पर काम कर रही है, इस फीचर को वॉट्सऐप के लिए जारी किया जाएगा
कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर जारी कर सकती है जिसके तहत वॉट्सऐप चैनल के अपडेट्स में व्यू काउंट फीचर नजर आएगा
व्यू काउंट फीचर एक्स (पहले ट्विटर) और यूट्यूब से मिलता-जुलता फीचर है, इन दोनों प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट/वीडियो के व्यू काउंट दिखाने का फीचर मिलता है
वॉट्सऐप के अपडेट्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo के मुताबिक, ये नया फीचर iOS के वॉट्सऐप ऐप के नए वर्जन पर आएगा
वॉट्सऐप चैनल के अपडेट्स में आपको व्यू काउंट फीचर नजर आएगा, जब चैनल पर पोस्ट डाली जाएगी तो जितने लोग इस पोस्ट को पढ़ेंगे उनकी संख्या नजर आएगी
फिलहाल, इस फीचर पर काम चल रहा है, जल्द इसे रिलीज किया जा सकता है, लेकिन वॉट्सऐप ने इस फीचर के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है