Movie prime

7 साल पहले Sapna Choudhary इस डांस से हुई थी पॉपुलर, आज भी वीडियो को देखा जा रहा है बार बार 

सपना को कुआं पूजन के मौके पर रागनी बजाने के लिए बुलाया गया था. आसपास के कई गांवों के हजारों लोग वहां जुटे थे. बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाओं की भारी भीड़ थी। सपना चौधरी ने भी कमाल का धुआंधार डांस किया, लेकिन भीड़ में मौजूद एक जनाब ने सारी महफिल लूट ली.

 
Sapna Choudhary became popular with this dance 7 years ago, even today the video is being watched again and again.

India Super News, Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी सेलेब से कम नहीं हैं। सपना चौधरी की एक झलक देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।   इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं.

  सपना को कुआं पूजन के मौके पर रागनी बजाने के लिए बुलाया गया था. आसपास के कई गांवों के हजारों लोग वहां जुटे थे. बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाओं की भारी भीड़ थी। सपना चौधरी ने भी कमाल का धुआंधार डांस किया, लेकिन भीड़ में मौजूद एक जनाब ने सारी महफिल लूट ली.

डांस वीडियो जून, 2024में यूट्यूब पर 'सोनोटेक पंजाबी' चैनल द्वारा जारी किया गया था। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 36 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'तेरी नचाई नाचू' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. 

दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही सपना गाने पर अपना डांस शुरू करती हैं, दर्शकों में बैठे ये भाई भी जोश से भर जाते हैं. वह उठकर खड़ा हो जाता है. अब जैसे ही सपना राज मवार के इस गाने पर डांस करती हैं तो दर्शकों के बीच भी थिरकने लगती हैं. वो भी पूरे 5 मिनट तक. ये सब इतना मजेदार है कि खुद सपना चौधरी भी कई बार इन्हें देखकर हंस पड़ती हैं.

यकीन मानिए आपने रागनी कार्यक्रमों में दर्शकों का खूब क्रेज देखा होगा, लेकिन इतना मजेदार डांस वीडियो आपने नहीं देखा होगा.