Haryanvi Stage Dance Video : मुस्कान बेबी का नया धमाकेदार डांस वीडियो, 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' पर कूद कूद कर लगाए ऐसे ठुमके, बावरे हो गए गांव वाले
Haryanvi Dance: हरियाणा में अगर सपना चौधरी के बाद किसी को पसंद किया जाता है तो वो है मुस्कान बेबी, आजकल जवान बूढ़े सब की मुस्कान बेबी जान बन गई है। उनके डांस के ठुमके देखें के लिए लोग उतावले रहते है।
India Super News: Haryanvi Stage Dance Video: हरियाणा में अगर सपना चौधरी के बाद किसी को पसंद किया जाता है तो वो है मुस्कान बेबी, आजकल जवान बूढ़े सब की मुस्कान बेबी जान बन गई है। उनके डांस के ठुमके देखें के लिए लोग उतावले रहते है। धिरे धीरे वो हरियाणा ही नहीं देश के अन्य हिस्से में नाम कमा रही है।
Content
.रागनी कंपीटिशन में मुस्कान की मांग बढ़ रही है
.देसी हरियाणवी' नाम के चैनल ने यह वीडियो शेयर किया
.'फिल्म चंद्रावल देखूंगी पर ठुमके
आज कल उनकी पॉपुलर्टी इतनी बढ़ गई है की उनका डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जमा होती है। बूढ़े जवान ही नहीं महिलाऐ भी काफी तादात में उनका डांस देखने पहुँचती है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की खासकर बीते कुछ साल में मुस्कान की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी है। यही कारण है कि गांव-गांव तक रागनी कंपीटिशन में मुस्कान की मांग बढ़ रही है, वहीं स्टेज पर उनके होने मात्र से शोर मचने लगता है। मुस्कान बेबी का एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसे कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है।
यूट्यूब पर 'देसी हरियाणवी' नाम के चैनल ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें मुस्कान बेबी नीले रंग के सूट में सिर पर चुन्नी डालकर मंच पर आती हैं। वह बेहद मशहूर हरियाणवी गाने 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' पर ठुमके लगाना शुरू करती हैं तो दर्शकों का हुजूम तालियों की गड़गड़ाहट और शोर से माहौल बना देता है।
वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' गाना देव कुमार देवा और रुचिका जांगिड़ ने गाया है। इसके बोल देव कुमार देवा ने ही लिखे हैं, जबकि जीआर म्यूजिक ने इसका संगीत निर्देशन किया है।
मुस्कान जिस स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चला है कि वह झुंझुनूं के जीवनसर गांव में रागनी कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। स्टेज पर मुस्कान की फुर्ती और कूद-कूदकर डांस का उनका अंदाज एक बार फिर दीवाना बना देने वाला है।