अंबाला में गैस सिलेंडर फटा, 2 की मौत और 5 घायल; चाय बनाते समय हुआ विस्फोट, दीवारें गिरीं, 15 दिन पहले किराए पर लिया था कमरा
Haryana : अंबाला कैंट में शुक्रवार देर शाम गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा धमाका हुआ। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने PGI चंडीगढ़ जाते वक्त दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है
हादसा टांगरी बांध के पास न्यू शक्ति नगर में एक मकान में चाय बनाते वक्त हुआ । मृतकों की शिनाख्त UP के गांव खतौली (जिला मुजफ्फरनगर) निवासी फजल (47) और दिलशाद के रूप में हुई है। फजल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दिलशाद ने चंडीगढ़ जाते समय दम तोड़ा।
चाय बनाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दिलशाद ने 15 दिन पहले ही टांगरी बांध के पास न्यू शक्ति नगर में 2 कमरे किराए पर लिए थे। इनमें सात लोग रहते थे। ये सभी अंबाला कैंट में ही स्क्रैप का काम करते थे। शुक्रवार देर शाम अचानक छोटा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान की दीवार गिर गई
ब्लास्ट की धमक काफी दूर तक सुनाई दी। पड़ोसियों ने देखा तो अफरातफरी मची हुई थी। मकान से धुआं निकल रहा था। मलबे में फंसे लोगों में चीख-पुकार मची हुई थी
मलबे से निकाला शव हादसे के बाद फजल के शव को मलबे के नीचे से निकाला गया। हादसे में घायल दिलशाद, सलमान, शाहनेफर, अफताब, अशरफ व रियान (16) को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में पहुंचाया गया। यहां से गंभीर हालत को देखते हुए दिलशाद और सलमान को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था