गिटार की धुन पर पिता ने सुनाई अपने कलेजे के टुकड़े को लोरी दिल जीत रहा है वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा वीडियो में एक पिता अपने प्यारे से नन्हें बच्चे को लोरी गाते हुए सुनाई दे रहा है. पिता के मुंह से लोरी सुन बच्चा बेहद कमाल के रिएक्शन दे रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी अपना दिल हार बैठे हैं. यूं तो इंटरनेट पर रोजाना कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन ये वीडियो वाकई शानदार है
“Fathers are men who dared to place the world's hopes and dreams in their children."
— Vala Afshar (@ValaAfshar) December 11, 2022
Mahoor Mehdikhani singing a lullaby for his son. pic.twitter.com/BKCNpnxF17
वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे एक पिता अपने छोटे से बच्चे को गिटार के ऊपर लेटाकर धुन बजाते हुए, उसे सपनों की दुनिया में ले जा रहा है. वीडियो में बच्चा भी थोड़ी नींद में दिखाई पड़ रहा है. इस दौरान बच्चा भी पिता के मुंह से प्यारी सी लोरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ValaAfshar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 312.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के प्यारे -प्यारे रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं