टुडे डेली करंट अफेयर्स, 29 नवंबर 2022
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में स्वच्छता के मामले में इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था का मसौदा तैयार किया जाएगा
उत्तर-उत्तरप्रदेश
प्रश्न-किस दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार का खिताब जीता है
उत्तर-सामंथा प्रभु
प्रश्न-हाल ही में ऑपरेशन टर्टशील्ड किस देश द्वारा लांच किया गया है
उत्तर-भारत
प्रश्न-किसने हाल ही में इंडिया द मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी पुस्तक का विमोचन किया है
उत्तर-धर्मेंद्र प्रधान
प्रश्न-हाल ही में किसे पेरू के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है
उत्तर-बेटस्सी शावेज
प्रश्न-किस राज्य सरकार ने हाल ही में 22 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ रूपये का कर्जा माफ़ किया है
उत्तर-राजस्थान
प्रश्न-हाल ही में भारत कहाँ संयुक्त राष्ट के शांति अभियानों के लिए हेलीकाप्टर भेजेगा
उत्तर-माली
प्रश्न-भारत का पहला नाइट स्काई अभ्यारण्य हाल ही में कहाँ स्थापित किया जा रहा है
उत्तर-जम्मू-कश्मीर
प्रश्न-हाल ही में किस देश की स्टेफनी फ्रापार्ट पुरुषों के FIFA वर्ल्डकप में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं हैं
उत्तर-फ्रांस
प्रश्न-KVIC के CEO के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर-विनीत कुमार