iPhone 13 की ऐसी दीवानगी दो लोगों ने इस शातिर अंदाज में चुराए 75 लाख रुपये के डिवाइस पुलिस भी हैरान

iPhone 13 दुनिया के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक है ज्यादा कीमत होने के बावजूद फोन को खूब खरीदा जा रहा है iPhone 14 के लॉन्च होने के बाद भी इस फोन की दीवानगी खत्म नहीं हो रही है

iPhone 13 की ऐसी दीवानगी दो लोगों ने इस शातिर अंदाज में चुराए 75 लाख रुपये के डिवाइस पुलिस भी हैरान
iPhone 13 की ऐसी दीवानगी दो लोगों ने इस शातिर अंदाज में चुराए 75 लाख रुपये के डिवाइस पुलिस भी हैरान

iPhone 13 दुनिया के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक है ज्यादा कीमत होने के बावजूद फोन को खूब खरीदा जा रहा है

iPhone 14 के लॉन्च होने के बाद भी इस फोन की दीवानगी खत्म नहीं हो रही है अब दो लोगों ने कुछ ऐसा किया है जिसको जानकर पुलिस भी हैरानी में है मामला न्यूयॉर्क का है जहां दो लोगों ने आधी रात आईफोन रिसेलर से 125 आईफोन 13 लूट लिए, जिनकी कीमत तकरीब 77 लाख रुपये आंकी गई है

125 आईफोन्स की लूट

न्यूयॉर्क के मैनहैटन में एक ऐप्पल स्टोर के बाहर एक आईफोन रिसेलर से लूट की गई 27 वर्षीय शख्स ने मैनहैटन के फिफ्त एवेन्यू के ऐप्पल स्टोर से 300 iPhone 13 खरीदे थे उसके बाद स्टोर के बाहर ही लोगों ने उस पर अटैक कर दिया और एक बैग को छीन लिया, जिसमें करीब 125 iPhone थे

कैसे हुआ हादसा

न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक लूट की घटना आधी रात करीब 2 बजे हुई अच्छी बात यह है कि शख्स को गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन लुटेरों ने उसके मुंह पर मुक्कों की बरसात कर दी थी

कार से उतरकर लूट को अंजाम देकर दोनों शख्स वहां से तुरंत निकल गए शख्स आईफोन रिसेलर था और वो नियमित रूप से स्टोर से भारी मात्रा में डिवाइस खरीदता था पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, चोरी हुए iPhone 13 की कीमत 95,000 डॉलर (तकरीब 77 लाख रुपये) आंकी गई लूट के बाद पुलिस जांच में लग गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है

पुलिस कर रही जांच

अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर क्यों रिसेलर को अचानक 300 iPhone 13 खरीदने की जरूरत पड़ी और यह भी नहीं पता चल पाया कि ऐप्पल स्टोर के CCTV फुटेज में डकैती की घटना थी या नहीं उम्मीद की जा रही है कि Apple की मदद से पुलिस को जल्द ही लुटेरों को पकड़ने में कामयाब रेहेगी