अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी दिवस पर युवा विकास समिति को मिला सम्मान

जींद में जनहित विकास परिषद हरियाणा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी दिवस पर जुलानी गांव स्थित कन्या प्राथमिक पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर आर्य युवक परिषद के राष्टÑीय महामंत्री स्वामी आदित्यावेश ने शिरकत की व महंत शुक्राईनाथ योगी पीठासीन कोथ मठ संस्थान हिसार विशेष तौर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर युवा विकास समिति, जींद को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। समिति की तरफ से यह पुरस्कार समिति के अध्यक्ष प्रदीप रेढू ने प्राप्त किया।
जनहित विकास परिषद हरियाणा के संयोजक केवल सिंह जिलानी ने कहा कि युवा विकास समिति, जींद समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही सारणीय कार्य कर रही है। यह समिति समाज सेवा के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है।
समिति के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए युवा विकास समिति को सम्मानित किया गया है। युवा विकास समिति, जींद के सचिव विनोद शर्मा व संयोजक प्रवीण सैनी ने कहा कि हमारी समिति को इस प्रकार से सम्मानित होने पर हम गौरव महसूस करते हैं। हम भविष्य में भी इसी प्रकार अधिक उत्साह से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे।