Movie prime

नमो भारत ट्रेन की एंट्री से बिल्कुल ही बदल जायगा ये रूट, बनेंगे 5 इंटरचेंज स्टेशन, देखें कहां-कहां होंगे स्टॉप Namo Bharat New Train Station in Gururam
 

ओल्ड गुड़गांव मेट्रो के संचालक को लेकर विस्तृत डिजाइन सलाहकार को नियुक्त किया गया है अधिक जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत 30 नवंबर टेंडर खोला जाएगा। मेट्रो का काम शुरू करने से पूर्व म ल ने एनसीआरटी से नमो भाग ट्रेन स्टेशन से जुड़ी जानकारी भी मांगी थी। 
 
नमो भारत ट्रेन की एंट्री से बिल्कुल ही बदल जायगा ये रूट

Namo Bharat in Gururam: गुड़गांव हरियाणा प्रदेश का एक ऐसा जिला है जो बहुत तेजी से विकसित हो रहा है धीरे-धीरे मेट्रो नमो भाग ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन से इस जिले में कनेक्टिविटी काफी बढ़ रही है वहीं प्रतिदिन लाखों लोग यहां सफर करते है। 

 जिनके लिए यह काफी सुविधाजनक होता है। बता दें कि कम से लेकर हर वह गतिविधि जिसमें आप आपकी कनेक्टिविटी अच्छी होगी तो आप ऑटोमेटेकली अपने काम में रुचि रख पायेंगें।  इसी के चलते हरियाणा सरकार लगातार अपने प्रयासों से गुड़गांव के एक स्टेशन को दूसरे स्टेशन की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। 

ताजा खबर की बात करें तो गुड़गांव में नमो भाग ट्रेन रूट में पांच इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण होगा और यह ट्रेन साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुड़गांव में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी बता बात की यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लाखों लोगों को फायदा पहुंचाने वाला है। इस निर्माण से एक जगह से दूसरी जगह की कनेक्टिविटी काफी हद तक बढ़ जाएगी सेक्टर 56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो से यह गांव खिड़की डोला और पचगांव में जुड़ेगी राजीव चौक और खिड़की डोला में प्रस्तावित आईएसबीटी की तरफ नमो भाग ट्रेन के गेट बनाया जायगा। 

30 नवंबर टेंडर खोला जाएगा
अधीक जानकारी के लिए बता दे की गुड़गांव मेट्रो रेल लिमिटेड के द्वारा बताई गयी है।  ओल्ड गुड़गांव मेट्रो के संचालक को लेकर विस्तृत डिजाइन सलाहकार को नियुक्त किया गया है अधिक जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत 30 नवंबर टेंडर खोला जाएगा। मेट्रो का काम शुरू करने से पूर्व म ल ने एनसीआरटी से नमो भाग ट्रेन स्टेशन से जुड़ी जानकारी भी मांगी थी। 

नसीआरटीसी के मुख्य अभियंता प्रकाश सिंह ने जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे को पत्र लिखकर बताया है कि नमो भारत ट्रेन की पुरानी डीपीआर में बदलाव किए हैं। नई डीपीआर के तहत दिल्ली के एरो सिटी से साइबर सिटी की तरफ दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दाईं तरफ में नमो भारत ट्रेन आएगी। साइबर सिटी में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, नमो भारत ट्रेन और रैपिड मेट्रो का एक्सटेंज स्टेशन बनेगा। इसके बाद यह बाईं तरफ से इस हाईवे पर इफको चौक और सिग्नेचर टावर चौक को पार करेगी।

एक्सचेंज स्टेशन बनेगा
राजीव चौक पर दाईं तरफ में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो और प्रस्तावित आईएसबीटी के तहत एक्सचेंज स्टेशन बनेगा। एरो सिटी से राजीव चौक तक 15.18 किलोमीटर की नमो भारत ट्रेन में 9.30 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा। साइबर सिटी में भूमिगत स्टेशन बनेगा। हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनेगा।