Vegetable Price Hike: त्योहारी सीजन में सातवें आसमान पर पहुंचे हरियाणा समेत इन राज्यों में सब्जियों के रेट, जानें क्या चल रहा है ताजा भाव
Vegetable Price Hike,सोनीपत : जैस जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। अधिक जानकरी के लिए बता दे की मौसम साफ होने के बावजूद सब्जियों के भाव में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टमाटर और प्याज खरीदना अब आम आदमी के बस से बाहर होता नजर आ रहा है। मंगलवार को टमाटर जहां 80 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया, वहीं प्याज खरीदते वक्त भी लोगों के आंसू निकलने शुरू हो गए हैं। प्याज का भाव 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।
विशेषज्ञों की मानें तो नवरात्रों में प्याज और टमाटर के साथ-साथ फलों की कीमतों में और ज्यादा बढ़ोतरी देखि जा सकती है। आलू का भाव भी बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में लोगों की जेब पर भारी पड़ना शुरू हो गया है। एक बार फिर मिडल क्लास फॅमिली पर महंगाई की मार है। india super news
अधिक जानकरी के लिए बता दे की अगस्त व सितम्बर माह में हुई बरसात से टमाटर से लेकर मटर तक सबके भाव बढ़ गए हैं। सब्जियों के भावों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। टमाटर और प्याज जैसी जरूरी सब्जियां 100 रुपए प्रति किलोग्राम के नजदीक पहुंच गई हैं। फल खरीदना तो अब बेहद मुश्किल हो गया है। सब्जियों के भावों से रसोई का बजट बिगड़ गया है।
सेब ने पेट्रोल को पीछे छोड़ा
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सब्जियों के साथ-साथ फलों के दामों में भी बढ़ौतरी हुई है। सेब 100 से 180 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। केला 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। ऐसे में लोगों को फल व सब्जियां खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।india super news
अक्तूबर माह के पहले दिन मंगलवार को सोनीपत सब्जी मंडी में गोभी का भाव 120 से 140 रुपए प्रति किलोग्राम तक रहा। इसी तरह से 20 से 30 रुपए बिकने वाला खीरा अब 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। शिमला मिर्च भी 180 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रही है।