Movie prime

सिरसा की दो बहनों के साथ रावतसर में दहेज प्रताड़ना, दोस्तों को शराब परोसनें के लिए करते थे मजबूर 
 

Sirsa News:  रावतसर में देहज प्रताडना की शिकार हुई। बता दे की शादीशुदा सिरसा की दो सगी बहनों को उनके पतियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया और मारपीट कर के घर से भी निकाल दिया। दोनों बहनों की शादी एक ही घर में सगे भाइयों से हुई है। 
 
Rajasthan dowry harassment, Sirsa dowry harassment, dowry harassment of sisters of Sirsa, two sisters thrown out of the house by husbands, Hanumangarh dowry harassment, Sirsa crime news, Rajasthan crime news, Hindi news, latest news,"

Sirsa News; हरियाणा के सिरसा जिले की रहने वाली दो बहनें राजस्थान के रावतसर में देहज प्रताडना की शिकार हुई। बता दे की शादीशुदा सिरसा की दो सगी बहनों को उनके पतियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया और मारपीट कर के घर से भी निकाल दिया। दोनों बहनों की शादी एक ही घर में सगे भाइयों से हुई है। महिला थाना पुलिस सिरसा ने पीड़ित बहनों की शिकायत पर उनके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

बता दे की सिरसा जिले की रहने वाली दो पीड़ित बहनों ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन दोनों के पति आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वे अपने दोस्तों के साथ घर पर शराब पीते हैं और उन दोनों पर जबरन शराब परोसने का दबाव डालते हैं। बता दे की पीड़ित बहनों का कहना है कि उनके पति उनसे दो सोने की अंगूठी, दो लॉकेट व एक लाख रुपए लाने की डिमांड करने लगे। इनकार करने पर उनके पति ने इन दोनों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

दोनों बहनों से बार बार करते है दहेज की मांग 
जानकारी के अनुसार सिरसा के गांव नेजाडेला कलां निवासी मीरा व सुनीता पुत्र राम सिंह की शादी 13 मार्च 2013 को हुई थी। मीरा की शादी सीता राम व सुनीता की शादी संदीप पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नंबर 17 रावतसर जिला हनुमानगढ़ से हुई। सीता राम व संदीप दोनों सगे भाई हैं और इनके साथ दोनों बहनों की शादी हुई थी। 

महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित मीरा व सुनीता ने बताया है कि शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति दहेज के लिए उन दोनों को प्रताड़ित करने लगे। उनके पति कहने लगे कि तुम्हारे घरवालों ने हम दोनों भाइयों को सोने की अंगूठी तक नहीं दी, तुम्हारे पिता को थाली में एक लाख रुपए नकद देने चाहिए थे। ऐसा न करके तुमने समाज में हमारी नाक कटवा दी।

पीड़ित बहनों का कहना है कि उनके पति बार बार सोने की अंगूठी, लॉकेट व एक लाख रुपए की डिमांड करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। दोनों बहने चुपचाप ये प्रताड़ना सहती रहीं, ताकि उनके गरीब पिता पर कोई बोझ न पड़े।

दहेज प्रताड़ना के साथ दोनों बहनों को बेचने की धमकी देने लगे
बता दे की पीड़ित मीरा व सुनीता ने पुलिस को बताया है कि उन्हें लगा कि उनके पति में समय बीतने के साथ सुधार आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला नहीं थमा। पीड़ित बहनों का कहना है कि उनके पति ने उन्हें धमकी दी कि अगर हमारी डिमांड पूरी नहीं की तो तुम दोनों बहनों को बेच देंगे।

 पुलिस ने किया मामला दर्ज 
महिला थाना सिरसा पुलिस का कहना है कि आरोपी दोनों पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए,323,406,506 व 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।