Movie prime

HISAR NEW RING ROAD: हिसार में ये 23 किलोमीटर लंबी परियोजना चढ़ेगी सिरे, आमजन के साथ लाखों वाहन चालकों को हर रोज मिलेगा जाम से निजात 

India Super News: शहर में भारी वाहनों का दबाव कम करने के लिए रिंग रोड निर्माण की मांग लंबे समय से उठ रही है। हालांकि, वहीँ दूसरी तरफ सिरसा से राजगढ़ तक रिंग रोड बना है, लेकिन इससे आगे कैंट तक नहीं है। यहां लोग लम्बे जैम से लेकर हादशों के शिकार होते है। 
 
हिसार में ये 23 किलोमीटर लंबी परियोजना चढ़ेगी सिरे

HISAR RING ROAD: हरियाणा के हिसार जिले के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की राजगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए प्रस्तावित रिंग रोड पर काम शुरू कवायद तेज हो गई है। बता दे की हिसार के इस रिंग रोड के निर्माण से आमजन के साथ साथ कई सो गांव के लोगों की किस्मत पलट जायगी। बता दे की गांव देवा से कैंट तक 23 किलोमीटर लंबी यह परियोजना सिरे चढ़ती है तो हिसार के अंदर से गुजर रहे भारी वाहनों के कारण होने वाले हादसों और जाम फ्री होने वाला है। बरवाला विधायक और लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय सड़क एवं यातायात मंत्री नितिन गडकरी से इस प्रोजेक्ट पर बात की है। इस पर गडकरी ने डीपीआर मांगी है। उमीद्द की जा रही है की केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बिच यह चर्चा बड़ी ही सकारत्मक रही है। 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की शहर में भारी वाहनों का दबाव कम करने के लिए रिंग रोड निर्माण की मांग लंबे समय से उठ रही है। हालांकि, वहीँ दूसरी तरफ सिरसा से राजगढ़ तक रिंग रोड बना है, लेकिन इससे आगे कैंट तक नहीं है। यहां लोग लम्बे जैम से लेकर हादशों के शिकार होते है।  इस वजह से राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन हिसार के अंदर से होते हुए साउथ बाईपास होकर दिल्ली की ओर जाते हैं।

बता दे की भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में भी इस रिंग रोड को बनाने की चर्चा हुई थी, लेकिन प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की चर्चा आगे नहीं बड़ी थी। रिंग रोड नहीं होने से भारी वाहन शहर के अंदर से गुजरते हैं। राजस्थान से आने वाले वाहनों को दिल्ली की तरफ जाना है तो राजगढ़ रोड के जरिये शहर में दाखिल होते हैं और साउथ बाईपास से होकर एनएच 9 पर चढ़ते हैं। ऐसा होने पर शहर के अंदर पूरी तरह से वयवस्था बिगड़ जाती है और आमजन के साथ वाहन चालकों को भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह दिल्ली से आने वाले वाहनों को राजस्थान जाना है तो वे भी शहर के अंदर से होकर जाते हैं। लम्बी दुरी के इन वाहन चालकों का काफी मात्रा में डीजल के साथ टाइम भी यहीं खपत होता है।  अब अच्छी खबर ये सामने आ रही है की इन लोगों को अब सब चीजों से छुटकारा मिलने वाला है। 

हिसार में यहाँ बना हूआ है रिंग रोड और बायपास 
 अधिक जानकरी के लिए बता दे की दिल्ली रोड को बरवाला रोड से जोड़ने के लिए एक फोरलेन रोड प्रस्तावित है, जिसके लिए कुछ जमीन भी खरीदी जा चुकी है। यह रोड भी रिंग रोड को पूरा करने में मददगार साबित होग बरवाला रोड से सिरसा रोड और सिरसा रोड से राजगढ़ रोड तक बाईपास बना हुआ है। रिंग रोड को पूरा करने के लिए राजगढ़ रोड से दिल्ली रोड और दिल्ली रोड से बरवाला रोड तक बाईपास बनाने की जरूरत है।

------------

जल्द शुरू हो रिंग रोड का निर्माण

रिंग रोड नहीं होने से आजाद नगर से दिन भर भारी वाहन गुजरते रहते हैं। इस कारण से जाम लगने के साथ-साथ हादसे की भी आशंका बनी रहती है। सरकार को जल्दी इस रोड का निर्माण शुरू करवाना चाहिए। - जगदीश पूनिया, प्रधान, आजाद नगर मार्केट एसोसिएशन

---

रिंग रोड नहीं होने से आजाद नगर से काफी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं। इन वाहनों के कारण इस रोड पर हादसे भी हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। - सुरेंद्र शर्मा, प्रधान, आजाद नगर सुधार समिति

----

लोग आवागमन के लिए साउथ बाईपास का इस्तेमाल करते हैं। इसके आसपास काफी आबादी बस चुकी है और इस रोड पर दिनभर भारी वाहन दौड़ते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते हैं। - सतबीर सिंधु, महासचिव, सेक्टर 15 वेलफेयर एसोसिएशन

-----

कई वर्षों से रिंग रोड के निर्माण की मांग उठ रही है। सरकार इसे जल्द पूरा करवाए, क्योंकि इसके बनने से ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश होने वाली समस्या से छुटकारा मिल सकता है। - योगराज गर्ग, प्रधान, रेजिडेंट्स डेमोक्रेटिक वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 15