Movie prime

हरियाणा में रेलवे यात्रियों को विभाग ने दिया बड़ा तोहफा, आज चलेंगी 13 स्पेशल ट्रेनें, सब को मिलेगा कन्फर्म टिकट 
 

हरियाणा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।  हरियाणा में आज से 13 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।  तो चलिए जानते है इन ट्रेनों का रूट और पूरा टाइम टेबल 
 
हरियाणा में आज चलेंगी 13 स्पेशल ट्रेनें

Haryana Special Train: त्योहारी सीजन में हरियाणा ही नहीं देश के सभी हिंसों में भारी भीड़ देखने को मिलती है , ऐसे में अगर आप को भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही है तो आज रेलवे विभाग ने बड़ा तोहफा दिया है, बता दे की त्योहारी सीजन में ट्रेन में काफी भीड़ रहती है। उसी से छुटकारा दिलाने के लिया रेलवे विभाग ने हरियाणा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।  हरियाणा में आज से 13 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।  तो चलिए जानते है इन ट्रेनों का रूट और पूरा टाइम टेबल 
आज ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

1. 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन 14.10 बजे।
2. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन 23.45 बजे।
3. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 13.05 बजे।
4. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 09.10 बजे।
5. 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 15.05 बजे।
6. 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल ट्रेन20.50 बजे।
7. 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन 04.20 बजे।
8. 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल ट्रेन 04.30 बजे।
9. 09640, रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन 13.20 बजे।
10. 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 11.40 बजे।
11. 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 15.00 बजे।
12. 09733, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 07.00 बजे।
13. 09734, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 16.05 बजे।