Movie prime

 25 लाख का दहेज लेना HCS अधिकारी के पिता को पड़ा महंगा, नारनौल में SI पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
 

पुलिस ने HCS अधिकारी एवं फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उसे एक दिन का रिमांड पर सौंप दिया है। 
 
Taking dowry of Rs 25 lakh proved costly for HCS officer's father, police arrested SI father in Narnaul.

India Super News, Haryana News: आज के समय में दहेज लेना एक ऐसी परंपरा बन चुकी है जो पूरी तरह समाज को खत्म कर रही है चाहे वह मिडिल क्लास फैमिली से हो या अफसर हो जितनी बड़ी पोजीशन पर होते हैं दहेज की उतनी ही डिमांड होती है धीरे-धीरे पूरी तरह परिवार समाज सबको खोखला कर रही है।  प्रशासन की तरफ से काफी सकती के बाद भी लोग ना दहेज लेने से बाज नहीं आ रहे हैं ना ही देने से। परिवार में एक पिता अपनी पूरी जीवन की कमाई अपनी बेटी को विदा करने में लगा देता है लेकिन दहेज लेने वाले लोग भी इस बात से बिलकुल बेखबर होकर पैसों की डिमांड तक कर देते हैं। बता दे की मामला हरियाणा के नारनौल शहर का है। इस मामले में पुलिस ने HCS अधिकारी एवं फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उसे एक दिन का रिमांड पर सौंप दिया है। 

पिता पुत्र है बड़े पद पर नारनौल शहर का मामला 
जानकारी के अनुसार नारनौल शहर की रहने वाली महिला ने 29 सितंबर 2023 को सिटी थाना में शिकायत देते हुए कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर और HCS अधिकारी करण सिंह बागोरिया से उसकी बेटी की सगाई हुई थी। करण के पिता अशोक कुमार सगाई के बाद उनसे कहा कि उसके बेटे को नौकरी लगाने के लिए पैसों की आवश्यकता है। उन्हें दहेज में जो रुपए देने हैं, वह अभी ही दे दें, क्योंकि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। इस पर करण के पिता अशोक कुमार को 25 लाख रुपये दे दिए। 

इसके बाद करण सिंह का HCS अधिकारी बन गया। हम उनसे मिलने गए तो उन्होंने अच्छे से बातचीत की और कहा कि करण का मेडिकल हो जाने दो, फिर दोनों परिवार के लोग बैठकर शादी के विषय में बात करेंगे। इसके बाद जब शादी की बात की तो बाद में करण ने शादी करने से इनकार कर दिया। फिर उनका जीजा हमें डराने लगा। महिला ने कहा कि उन्होंने हमें धमकाया कि झूठे केस में फंसा देंगे। इसके बाद जब रिश्ता तोड़ने के बाद पैसे मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। बता दें आरोपी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है।