Movie prime

Sirsa news: सिरसा पुलिस ने दो दिन में सुलझाया डबल मर्डर केस, इश्क में चूर होकर बेटे ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

Haryana के सिरसा जिले में पछले कुछ दिनों से एक मामला काफी ज्यादा चर्चा में है।  जहाँ एक दम्पति की जलकर मौत हो गई। इसके बाद पुरे जिले में सनसनी फ़ैल गई ,लेकिन जब इस मामले की हकीकत लोगो के सामने आई तो लोगों के पैरों तले जमींन खिसक गई।
 
Sirsa news, Murder Cae, Accused Arrested, haryana news

India Super News, Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले में पछले कुछ दिनों से एक मामला काफी ज्यादा चर्चा में है।  जहाँ एक दम्पति की जलकर मौत हो गई। इसके बाद पुरे जिले में सनसनी फ़ैल गई ,लेकिन जब इस मामले की हकीकत लोगो के सामने आई तो लोगों के पैरों तले जमींन खिसक गई।  बता दे की सिरसा जिले के गांव गीदड़खेड़ा में दंपति की हत्या के मामले में पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह हत्या बाहर के किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतक दंपति के बेटे ने ही की है। पुलिस ने हत्यारे नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया हैऔर आगे की करवाई शरू कर दी है। 

सबूत मिटाने के लिए कमरे में आग लगा दी
बता दे की हरियाणा के सिरसा जिले के गांव गीदड़ खेड़ा में कल अल सुबह जसवंत सिंह नामक एक कृषक के घर घुसकर अज्ञात लोगों ने जसवंत सिंह व उसकी पत्नी मलकीत कौर की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं हत्या के सबूत मिटाने के लिए कमरे में आग लगा दी गई थी। मामले में जांच कर ही पुलिस टीम को मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर मृतक दंपति के बेटे द्वारा बताई गई कहानी पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ। जांच पड़ताल के दौरान यह शक के दायरे में आ गया। जब पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और मृतक दंपति के बेटे से पूछताछ की तो हत्याकांड की सच्चाई सामने आ गई। 

Sirsa news: सिरसा पुलिस ने दो दिन में सुलझाया डबल मर्डर केस, इश्क में चूर होकर बेटे ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम दरअसल मृतक दंपति का बेटा किसी लड़की के चक्कर में था और वह उससे शादी करना चाहता था। इस बात को लेकर उसका अपने माता-पिता से विवाद हुआ। इसी विवाद में उसने अपने माता-पिता की पहले तेजधार हथियार से हत्या कर दी और फिर घर में आग लगा दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की जांच जारी है।