Sirsa News: सिरसा जिले के खेड़ी गांव में देर रात कार एक्सीडेंट, शादी अटेंड करके जा रहे थे वापिस
Dec 3, 2024, 08:46 IST

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले के खेड़ी गांव में एक कर देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में दो लोग सवार थे जो खेड़ी गांव से ही शादी अटेंड कर कर वापस जा रहे थे। वहीं गनीमत यह रही किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई है । पर कार का हुलिया पूरी तरह से बिगड़ गया है ।
घटना देर रात 12:00 बजे की थी जब जोरदार आवाज आने से आसपास के लोग जैसी बाहर निकले तो देखा की एक स्विफ्ट कार चबूतरे में जा लगी है वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि किसी कोई ज्यादा चोटें नहीं आई है।लोगों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाकर जितना बन पना उतना उपचार करवाया। आसपास के लोगों ने बताया कि कार इतनी ज्यादा स्पीड में नहीं थी और अचानक कुत्ता आने से कार अनियंत्रित हो गई और चबूतरे में जा टकराई ।