Movie prime

हरियाणा में सैनी सरकार ने 2050 करोड़ के काम की दी सौगात, सिरसा जिले को मिला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

हरियाणा की सैनी सरकार ने मंजूरी दी है। इनमे 729 करोड़ रुपए की लागत की जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी मिली। विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय कर लगभग 36 करोड़ रुपए की बचत की गई है।
 
haryana news, haryana sm saini , sirsa news, haryana cabinet meeting

Haryana News: हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। सिरसा जिले और गुरुग्राम को बड़ी सौगात मिली है। बता दे की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई हाई पावर कमेटी (HPPC), डिपार्टमेंट हाई पावर परचेज कमेटी (DHPPC) और हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी ( HPWPC) की बैठक हुई। इसमें कुल 2050 करोड़ रुपए से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट और विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। जो प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है। 

बता दे की मंगलवार को बैठक में करि प्रोजेक्ट को लेकर हरियाणा की सैनी सरकार ने मंजूरी दी है। इनमे 729 करोड़ रुपए की लागत की जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी मिली। विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय कर लगभग 36 करोड़ रुपए की बचत की गई है। बता दे की  इस बैठक में कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा, विपुल गोयल, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी भी मौजूद थे।

सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात 
हरियाणा के सिरसा जिले के लिए यह बैठक काफी अहम साबित हुई है बता दे की सिरसा में मेडिकल कॉलेज के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन) को मंजूरी मिल गई है। इसमें एक कंपनी क्लाइंट को एक पूरी तरह से तैयार परियोजना देती है। EPC ठेकेदार परियोजना को डिजाइन करने, बनाने, और चालू करने के लिए जिम्मेदार होता है।

गुरुग्राम के लिए 249.77 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाएं से होगा विकास 
बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के 249.77 करोड़ रुपए के 11 प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है। इसमें 16.40 करोड़ रुपए की लागत से केंद्रीकृत एकीकृत जल प्रबंधन प्रणाली (CIWMS) की आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण और कमिशनिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दी गई।