Movie prime

हरियाणा में मंत्रियों और अफसरों के घर चमकाने में 5 साल में 42 करोड़ रुपये खर्च

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन था. सत्र के आखिरी दिन एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार ने मंत्रियों और अधिकारियों के आवासों के नवीनीकरण पर करीब 42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
 
हरियाणा में मंत्रियों और अफसरों के घर चमकाने में 5 साल में 42 करोड़ रुपये खर्च

हरियाणा सरकार पिछले 5 सालों में चंडीगढ़ और पंचकूला में स्थित मंत्रियों, बोर्ड अध्यक्षों और सीनियर  अधिकारियों को आवंटित सरकारी आवासों के रेनोवेशन और मरम्मत पर करीब 42.24 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च कर चुकी है. पंचकूला और चंडीगढ़ में ऐसे करीब 102 सरकारी आवास हैं. इनमें से चंडीगढ़ में 84 और पंचकूला में 18  सरकारी आवास है


इंडियन नेशनल लोकदल  के विधायक अभय सिंह चौटाला के एक सवाल के जवाब पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के  जारी शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में  10.18 करोड़, 2021 में 17.76 करोड़, 2022 में 6.93 करोड़ और 2023 में करीब 5.2 करोड़ रुपए अब तक रेनोवेशन और मरम्मत पर खर्च हो चुके हैं


किस मंत्री और नेता के  सरकारी आवास पर कितना खर्च-

  1. दुष्यंत चौटाला-3.5 करोड़
  2. संदीप सिंह-2.40 करोड़
  3. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा-54 लाख
  4. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता-1.5 करोड़
  5. कमलेश ढांढा-1.36 करोड़
  6. बनवारी लाल-1.5 करोड़
  7. मूलचंद शर्मा 87 लाख
  8. ओपी यादव-1.7 करोड़
  9. जेपी दलाल-1.40 करोड़
  10. कंवर पाल गुर्जर 97 लाख
  11. अनूप धानक-85 लाख
  12. देवेंद्र सिंह बबली-1.41 करोड़
  13. रणजीत सिंह चौटाला-2.75 करोड़

हालांकि ये बात भी सही है कि ये सरकारी बंगले काफी साल पुराने हैं और इनके रेनोवेशन का काम तकरीबन हर साल ही करवाना पड़ता है, लेकिन करोड़ों में हुआ खर्च ये सवाल भी उठाता है कि मरम्मत के साथ ही इन सरकारी बंगलो में ऐशों-आराम का भी पूरा ध्यान रखा जाता है


सत्र का था आखिरी दिन
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन था. सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी. सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और विरोधियों ने सरकार को घेरने का प्रयास भी किया. विपक्ष के कई नेताओं ने राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमला भी बोला. इस दौरान कई विधेयकों पर चर्चा भी की गई.

WhatsApp Group Join Now