पंचकूला में पुरानी पेंशन योजना को लेकर दंगा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर दागे आंसू गैस के गोले, बवाल क्यों?

हरियाणा के पंचकूला में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया जाए. पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है
#WATCH | Water cannon used against Haryana govt employees who are protesting demanding restoration of Old Pension Scheme in Panchkula pic.twitter.com/x15q200xAw
— ANI (@ANI) February 19, 2023
कर्मचारी पानी की तेज धार में भीगते नजर आ रहे हैं. प्रदर्शनकारी सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी जाए. विपक्ष भी प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा नजर रहा है. कांग्रेस भी पुरानी पेंशन योजना को चुनावी मुद्दा बनाने में सफल रही है
क्यों राज्यों में हो चुकी है पुराने स्कीम की बहाली
कई राज्य पुरानी पेंशन योजना को वापस अपना रहे हैं. राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों ने पहले ही पुरानी पेंशन योजना शुरू कर दी है. राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को बंद कर दिया है
क्या है पुरानी पेंशन योजना?
पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पूरी पेंशन राशि का भुगतान सरकार करती है. रोजगार की अवधि के दौरान कर्मचारी के वेतन से पेंशन की राशि नहीं काटी जाती है.
2004 में एनडीए सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था. तब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की शुरुआत की थी. पुरानी पेंशन योजना के तहत रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को वर्ष में दो बार महंगाई राहत (DR) के रिवीजन का लाभ मिलता है.
इसलिए बरपा है हंगामा
पुरानी पेंशन योजना के तहत वेतन का लगभग 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिया जाता है. नियम के मुताबिक केवल सरकारी कर्मचारी ही रिटायरमेंट के बाद पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन रिसीव कर सकते हैं. लोग पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं