हरियाणा के लोगों को Air pollution से मिलेगा अब छुटकारा, इस दिन से झमाझम बरसेंगें मेघराज...Haryana Weather Update
Haryana Weather Update : हरियाणा में सर्दी के साथ-साथ एयर पॉल्यूशन ने भी आमजन के नाक में दम करके रखा है लेकिन बता दे कि अब धोने से आपको राहत मिलने वाली है हरियाणा में इसलिए कुछ दिनों से परली जलाने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रात के समय लोगों को सर्दी सता रही है वहीं वाहन चालकों को रात के समय में विजिबिलिटी ना के बराबर दिखाई दे रही है।
लेकिन हरियाणा में अब मौसम बदलने वाला है। बता दे की सर्दियों के आहट के साथ नवंबर महीने की शुरुआत हुई थी लेकिन अभी नवंबर महीना खत्म होने के नजदीक पहुंच गया है फिलहाल हरियाणा में हालात ऐसे हैं दोपहर के समय जुन जुलाई जैसी गर्मी हो रही है। वहीँ रात के समय काफी ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है।
बता दें कि हरियाणा में अब धुवें का दौर खत्म होने वाला है और ये जहरीली गैस सातवे आसमान से धड़ाम होने वाला है। हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों से हल्की गति से उतरी और उत्तर पश्चिमी हवाई चलने से मौसम में कुछ सुधार हो रहा है विभाग का कहना है कि 22 नवंबर की रात से पश्चिम विभाग के आशिक प्रभाव के चलते हैं मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
उसी हिसाब से अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि अगर 22 नवंबर को मौसम परिवर्तन होता है हल्की भी बूंदाबांदी अगर प्रदेश में होती है लाखों लोगों को इस एयर पॉल्यूशन से छुटकारा मिल सकता है।
क्योंकि हरियाणा में हालात दिन प्रतिदिन बेकाबू होते जा रहे हैं प्रदेश में पहले पांचवी कक्षा तक और अब 12वीं कक्षा तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है हवा में उड़ती इस जहरीली गैस से आम जन्म का जीना दुर्बल हो गया है नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है। ऐसे में एकमात्र विकल्प यहीं बचता है जिससे प्रदेश में अन्य नजदीकी राज्यों को इस जहरीली कैसे छुटकारा मिल सकता है अगर आने वाले दिनों में बारिश होती है तो काफी हद तक मौसम साफ हो जाएगा।