Haryana के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में घुसा अनजान ऑटो, सिरसा में भूमिपूजन के दौरान भी हुई बति गुल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के काफिले में बड़ी चौक देखने को मिली बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सिरसा जिले से मेडिकल कॉलेज का शुभआरंभ करने के बाद गुड़गांव की तरफ जा रहे थे तभी अचानक उनके काफिले के बीच में एक सवारी से भारत ऑटो आ गया जबकि उनका रूट लगा हुआ था
                                                     Nov 22, 2024, 13:13 IST
                                                        
                                                    
                                                 
                                                    
                                                Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के काफिले में बड़ी चौक देखने को मिली बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सिरसा जिले से मेडिकल कॉलेज का शुभआरंभ करने के बाद गुड़गांव की तरफ जा रहे थे तभी अचानक उनके काफिले के बीच में एक सवारी से भारत ऑटो आ गया जबकि उनका रूट लगा हुआ था वहीं आगे बता दें कि ऑटो को रुकवा कर फिर एक तरफ लगवा दिया गया . सीएम का काफिला सीधा चलता रहा
 अधिक जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार के दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले को बड़ी सौगात दी इसी के चलते उन्होंने जिला वासियों को एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण का भूमि पूजन किया खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान बिजली गुल हो गई बिजली जाने पर लाउडस्पीकर बंद हो गया फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री लाइव सिंह सैनी और अन्य लोगों ने बिना लाउड स्पीकर ही राष्ट्रीय ज्ञान किया.
 
  
  बता दें कि यह मेडिकल कॉलेज हरियाणा की शिक्षा जिले के 100 गांव के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होने वाला है। मुख्यमंत्री ने सिरसा को एक नहीं डबल सौगात दी है भूमि पूजन के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के साथ एक 5 एकड़ में कैंसर अस्पताल बनाने की भी घोषणा की है .
 
  
 सिरसा जिले में यह मेडिकल कॉलेज 22 एकड़ में मिनी पाइप पास के पास बनेगा और गुरु गुरु गुरुवार को मुख्यमंत्री ने इसका भूमि पूजन किया इस मेडिकल कॉलेज की लागत लगभग 1010 करोड रुपए आएगी .इस कॉलेज में एमबीबीएस की समिति होगी इसी के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन में आधुनिक कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर भी स्थापित किया जाएगा जो सिरसा जिले के साथ-साथ कई अन्य जिलों को भी लाभ पहुंचाने का काम करेगा.
 
  
  हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या अब 15 हो गई है. हमारी सरकार ने प्रदेश में निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की है, ताकि हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके. बुजुर्गों के इलाज की चिंता पीएम मोदी को है. इसलिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है. बीजेपी ने हेल्दी इंडिया-फिट इंडिया का संकल्प लिया है.
 
