Movie prime

Kisan Andolan: हरियाणा में तहसील स्तर पर ट्रैक्टर रैली, फतेहाबाद में पांचवें दिन भी किसान डटे, अर्धसैनिक बल तैनात

INDIA SUPER NEWS
 
Kisan Andolan: हरियाणा में तहसील स्तर पर ट्रैक्टर रैली, फतेहाबाद में पांचवें दिन भी किसान डटे, अर्धसैनिक बल तैनात
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है वहीं, फतेहाबाद जिले में पंजाब से लगती सीमा पर लगे सभी बैरिकेड्स पर शांति कायम है। इंटरनेट की अनुपलब्धता से आम जनता परेशान है.

फतेहाबाद के अयाल्की गांव के पास किसान लगातार पांचवें दिन भी डटे हुए हैं। किसानों के समर्थन में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी कुलां से भूना तक ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी कर रहा है। फतेहाबाद जिले के पंजाब से लगी सीमाओं पर लगे सभी बैरिकेड्स पर शांति है।  पंजाब के किसानों की किसी प्रकार की कोई मुवमेंट बॉर्डर पर दिखाई नहीं दे रही है                          

 
अयाल्की के पास बैठे किसान बेरिकेड्स के आगे ही बैठे हुए हैं और वह किसी  भी प्रकार से ना तो पीछे हट रहे हैं और ना ही आगे जा रहे हैं। यहां पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है और दो डीएसपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पैरा मिलिट्री की फोर्स यहां पर तैनात की गई है। फिलहाल जिले में शांति का  माहौल है। हालांकि इंटरनेट न चलने के कारण आम जनता परेशान है  और राशन डिपुओं पर भी लोगों को राशन मिल रहा है। कुछ राशन डिपु धारकों ने अपने स्तर पर वाई फाई लगाकर लोगों को राशन देना आरंभ कर दिया है

WhatsApp Group Join Now