C व D ग्रुप की भर्ती मे एक ही गांव 55 युवाओ का हुआ चयन, हरियाणा के इस जिले का है यह गांव, जाने
HSSC: हरियाणा रिजल्ट जारी हो जानें के बाद कई युवाओं के लिए दीवाली वाला तोहफा सैनी सरकार ने दिया है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परिणाम जारी किया है, जिसमें कैथल के डीग गांव में जिले में सबसे अधिक 55 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है, पुरा गांव ये खबर सुन झूम उठा। इस बहरति में डिंग गाँव के युवाओं ने इतिहास रच दिय।
अधिक जानकरी के लिए बता दे की HSSC के हिम्मत सिंह कैथल जिले के खेड़ी मतर्वा गांव के रहने वाले हैं। उनका गाँव डीग गाँव से कुछ ही दूरी पर है, जहाँ उन्हें लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। लोगों का कहना है कि सरकार ने अपने वादे के मुताबिक बिना खर्च किए इतनी बड़ी संख्या में पर्ची देकर डीग गांव के युवाओं के सुनहरे भविष्य की और भेजा है।