Property ID में सुधार के बदले मांगे थे पैसे, HKRN के तहद लगे Clerk को रिश्वत लेता रंगे हाथ किया गिरफ्तार

india SUper News, Haryana News: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगें हाथ दबोचा गया। बता दे की हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम में HKRN के तहत कार्यरत क्लर्क अजय कुमार को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने के बदले में 12 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। ACB की टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पानीपत में कार्यरत क्लर्क अजय कुमार
एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नगर निगम पानीपत में कार्यरत क्लर्क अजय कुमार द्वारा प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने के बदले 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपी के खिलाफ करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।