हरियाणा न्यूज़: हरियाणा में 2 बच्चों की मां लापता, घर से मोटी रकम लेकर महिला फरार; जानिए पूरी बात
Haryana News :हरियाणा के रोहतक से बड़ा मामला सामने आ रहा है जिसमे एक गांव से दो बच्चों की मां फरार हो गई। यही नहीं महिला अपने साथ 20 हजार रूपए की रकम भी ले गई।अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार रोहतक के एक गांव एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी लगभग पांच साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी रोहतक के किसी गांव की रहने वाली है। शादी के बाद उनके 2 बच्चे भी हैं जिनमे बड़ा बेटा छोटी बेटी है । उसका कहना है कि रोजाना की तरह 10 सितंबर को भी वह सुबह काम पर गया था। इसी दौरान घर पर उसकी पत्नी, उसकी मां और दोनों बच्चे थे
10 सितम्बर को ही उसकी पत्नी घर से कही चली गई। वह घर के किसी भी सदस्य को कुछ भी बता कर नहीं गई। यही नहीं वह घर से 20 हजार कैश भी ले गई। जब उसे इसका पता लगा तो उसने अपनी पत्नी को तलाशने का प्रयास किया। लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश आरंभ कर दी