Movie prime

 हरियाणा हिमाचल की टीमों ने सिरसा जिले के कागदाना स्कूल में दिखाया दमखम, सीबीएसई गर्ल्स वॉलीबॉल क्लस्टर अंडर - 14, 17 तथा 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का भव्य समापन, 
 

 हरियाणा के सिरसा जिले के कागदाना गांव में श्री बाला जी सीनियर सेकंडरी स्कूल कागदाना में सीबीएसई गर्ल्स वॉलीबॉल क्लस्टर अंडर - 14, 17 तथा 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया। 
 
हरियाणा हिमाचल की टीमों ने सिरसा जिले के कागदाना स्कूल में दिखाया दमखम,

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले के कागदाना गांव में श्री बाला जी सीनियर सेकंडरी स्कूल कागदाना में सीबीएसई गर्ल्स वॉलीबॉल क्लस्टर अंडर - 14, 17 तथा 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया। खेल आयोजन में हिमाचल व हरियाणा के विभिन सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों की टीमों ने पार्टिसिपेट किया था। बता दे की ये प्रतियोगिता लगातार 4 दिन तक चली थी।  जिसमे दूर दराज की टीमों का रहने और खाने की उचित वयवस्था थी।

1

 प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की उपस्थिति और उनके उत्साह को देखते हुए यह कार्यक्रम न केवल खेल कौशल के प्रदर्शन का मंच था, बल्कि खेल भावना और आपसी सहयोग को भी प्रोत्साहित करने वाला कार्यक्रम था। 21 सितम्बर में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने विद्यालय परिसर में रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था ।

2

अधिक जानकारी के लिए बता दे की उद्घाटन समारोह 22 सितम्बर को आयोजित किया गया। जिसमें कई सम्माननीय अतिथि और खेल प्रेमी ने भी काफी बढ़ चढ़ कर भाग लिया था।  प्रतियोगिता के चार दिनों के दौरान हरियाणा व हिमाचल की 15 टीमों ने अपने-अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया और अंत में अंडर 14 में गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल देवीनगर हिमाचल प्रदेश, अंडर 17 में स्प्रिंग फील्ड कॉन्वेंट स्कूल कुरुक्षेत्र, अंडर 19 में डीएवी स्कूल टोहना की टीमें विजेता रही।

3

 इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी नाथूसरी चौपटा सतबीर सिंह डीढारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत की। स्कूल के संस्थापक जगदीश भांभू ने मुख्य अतिथि व उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया।