फरीदाबाद वालों के लिए गुड न्यूज! ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद में 625 करोड़ रुपए की लागत से दस मंजिला नयी इमारत का होगा निर्माण
Haryana News; प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 13,000 करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारम्भ किया। इन परियोजनाओं में फरीदाबाद के प्रमुख अस्पतालों के विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन से लेकर अनुसंधान केंद्रों की स्थापना तक कई पहल शामिल हैं।
फरीदाबाद जिले के ईएसआई अस्पताल को 1150 बेड का बनाकर यहां आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। 625 करोड़ की लागत से दस मंजिला इमारत बनाई जाएगी। अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जो स्थानीय और आसपास के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगी।
गांव फतेहपुर बिल्लोच में एम्स के अंतर्गत एक 15-बेड क्षमता की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नजदीक ही आयुष उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
बल्लभगढ़ स्थित एम्स के सब हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभाव का अध्ययन करने हेतु एक "एयर पॉल्यूशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र में पर्यावरण और स्वास्थ्य पर प्रभाव का वैज्ञानिक अध्ययन होगा।वायु प्रदूषण के कारण होने वाले स्वास्थ्य संबंधित जोखिमों का समाधान खोजा जाएगा।