हरियाणा रोडवेज मे यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, अब रोडवेज मे मिलेगा भोजन और पानी, ऑर्डर जारी
                                                     
                                                    
                                                Haryana News: हरियाणा के प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने प्रदेश के इतिहास में तीसरी बार सरकार बनाई है। जिसका शपथ समारोह भी कुछ खास होने वाला है। अधिक जानकरी के लिए बता दे की हरियाणा में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाले लोगों को फुल खाना मिलेगा और ये बिलकुल फ्री भी हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसको लेकर जिला प्रशासन को आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि 22 जिलों से 17 अक्तूबर को बसों में आवागमन करने वाले लोगों को मिले पैक्ड भोजन,पानी मिले।गौरतलब है की लबा सफर करके आने वाले लोगों के लिए ये चीज काफी फायदेमंद शाबित होने वाली है।

योजनाओं के लाभार्थी और प्रमुख खिलाड़ियों को भी निमंत्रण
वहीँ दुरी तरफ इस संबंध में सीएम के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने बताया कि समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपतियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और प्रमुख खिलाड़ियों को भी निमंत्रण भेजा गया है
17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह
  बता दे की हरियाणा में 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। शपथ के साथ साथ एनडीए अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करेगी। इसके अलावा 11 भाजपा शासित राज्यों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, NDA घटक दलों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ विपक्ष के नेताओं को भी न्योता दिया गया है।
