Movie prime

सिरसा के नाथूसरी चोपटा मैं टूटी नहर, 50 एकड़ फसल जलमग्न; कस्बे में पानी भरने का मंडराया खतरा

Sirsa News: चोपटा की तरफ नहर टूटने से आसपास के रिहायसी इलाके में भी खतरा मंडराने लगा। कस्बे वासियों ने इसकी सूचना तुरंत सिंचाई विभाग को दी। इसके बाद नहराणा हैड से नहर को बंद करवाया गया । 
 
sirsa news

Sirsa News: सिरसा जिले के चोपटा के इलाके से गुजरने वाली बरूवाली नहर नाथुसरी चोपटा की तरफ अचानक टूट गई। नहर में करीब 70 से 80 फुट चौड़ी दरार आ गई। जिससे 50 एकड़ फसल में पानी भर गया।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसके साथ ही चोपटा की तरफ नहर टूटने से आसपास के रिहायसी इलाके में भी खतरा मंडराने लगा। कस्बे वासियों ने इसकी सूचना तुरंत सिंचाई विभाग को दी। इसके बाद नहराणा हैड से नहर को बंद करवाया गया । इससे पानी का बहाव कम हुआ। पानी बंद होने पर सिंचाई विभाग द्वारा नहर की दरार को रोकने का काम शरू किया गया। 

किसान पवन कुमार ने बताया कि चोपटा क्षेत्र से गुजरने वाली बरूवाली नहर वीरवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे अचानक टूट गई। जिससे चोपटा क्षेत्र की तरफ साथ लगते खेतों में नहर का पानी भर गया। जिसके कारण नरमा और धान की 50 एकड़ फसल जल मग्न हो गई।

नहर में आई 70 फुट चौड़ी दरार

उन्होंने बताया कि नहर में करीब 70 फुट चौड़ी दरार आ गई। जिससे आसपास की 50 एकड़ से अधिक जमीन में पानी भर गया। उन्होंने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी । नहर को करीब 15 किलोमीटर दूर नहराना हैड से बंद करवाया गया। जिसमें पानी का बहाव कम हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी

अधिक जानकारी के लिए बता दे की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी भीमोके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अभी नहर टूटने के कारण का पता नहीं चल पाया है। नहर को पीछे से बंद करवा दिया गया है और पानी कम होते ही नहर की दरार को भरवा दिया जाएगा।