Movie prime

Jind News: जींद में सैनी समाज की हुई अहम बैठक, सतवीर सैनी को बनाया गया सर्वसम्मति से जिला प्रधान

​​​​​​​

सैनी समाज के नेतृत्व में प्रधान पद का चुनाव करने के लिए समाज की एक पंचायत सैनी धर्मशाला अर्बन स्टेट जींद में श्री राम कुमार सैनी ,कार्यकारी प्रधान व जिला सैनी समाज की अध्यक्षता में हुई।
 
jind news


Jind News: आज दिनांक 25अगस्त 2024 को जिला सैनी समाज के नेतृत्व में प्रधान पद का चुनाव करने के लिए समाज की एक पंचायत सैनी धर्मशाला अर्बन स्टेट जींद में श्री राम कुमार सैनी ,कार्यकारी प्रधान व जिला सैनी समाज की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सैनी धर्मशाला अर्बन स्टेट जींद में सैकड़ो की संख्या में पूरे सैनी समाज से मौजूदा व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधान पद चुनाव के लिए उपस्थित लोगों में काफी गहमा गामी देखने को मिली। लेकिन इस दौरान सैनी समाज के कुछ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सांत्वना और शांति बनाए रखने के आश्वासन पर लोगों ने काफी अच्छे तरीके से बैठक को संपूर्ण कर प्रधान पद के चुनाव के लिए जिला प्रधान चुना गया। 
 जिसमें सर्वसम्मति से सतवीर सैनी पुत्र श्री टेकराम सैनी जींद निवासी को जिला प्रधान सैनी समाज नियुक्त किया गया। सतवीर सैनी को जिला प्रधान बनने पर लोगों ने उन्हें गले मिलकर, बुक्का देकर, फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। इसी दौरान सैनी समाज में खुशियों की लहर के साथ व ढोल नगाड़ों के साथ सतबीर सैनी को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

सतवीर सैनी हैं समाज से जुड़े हुए व्यक्ति


 सैनी समाज में जिला प्रधान बनने पर सतबीर सैनी को डॉ राज सैनी ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर बुक्का देकर शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि सतवीर सैनी समाज से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और वह समाज के लिए बेहतरीन ,अग्रणीय व समाज के लिए कार्य करेंगे।
जिसमें सैनी समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 
सफीदों से पूर्व प्रधान श्री राम कुमार सैनी ,सेक्रेटरी श्री सूरज भान सैनी, मास्टर रणधीर सिंह सैनी, चंद्र सिंह पूर्व पार्षद, जय नारायण नंबरदार ,दीपक सैनी तथा नरवाना से रामफल सैनी, सूरज भान सैनी नरवाना, बलवान सैनी पूर्व पार्षद नरवाना, हवा सिंह सैनी नरवाना, रामकुमार सैनी ढाबी टेक सिंह, बलदेव सैनी नरवाना, मातुराम सैनी नरवाना और जुलाना से श्री दिलबाग सैनी, जिले सिंह सैनी, दरिया सिंह सैनी, जत्था सिंह सैनी, डॉ रामकुमार, श्री राजमल सैनी तथा जींद से श्री जिले सिंह सैनी प्रधान सैनी सभा अर्बन स्टेट जींद ,डॉ राज सैनी, सुरेश नंबरदार ,महेंद्र पहलवान ,राजा सैनी, सतीश कुमार सैनी, जसवंत लाठर, रविंद्र शास्त्री एवं अशोक सैनी आदि मौजूद रहे।