Ambala News: अंबाला की कक्षा पहली की छात्रा नायरा श्योरान ने रचा इतिहास, रोलर स्केटिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Ambala News: अंबाला शहर, 5 नवंबर अंबाला शहर के पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा नायरा श्योरान ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपने माता-पिता, स्कूल व अंबाला जिला का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता बीते 3 अक्तूबर को अंबाला में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में नायरा ने इनलाइन स्केट्स में 10 विभिन्न तरह के आग के ऊपर जंप लगाकर यह इंटरनेशनल वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया। इस
अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने नायरा श्योरान के इंटर नेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उसके पिता वेद प्रकाश व माता नरेश कुमारी सहित उनके कोच नितिन सैनी को हार्दिक बधाई दी, वहीं उन्होंने बताया कि नायरा ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। वह कई कई घंटे स्केटिंग रिंक में जम्प लगाने की प्रैक्टिस करती थी। कई बार जम्प लगाते हुए वह गिर भी जाती थी और उसे चोट भी लगी थी, लेकिन फिर भी उसने चोट लगने की परवाह न करते हुए
अंबाला की कक्षा पहली की छात्रा नायरा श्योरान ने रचा इतिहास
अपनी प्रैक्टिस जारी रखी और आज उनकी मेहनत रंग लाई। जिससे उसकी मेहनत का फल प्राप्त हुआ। डॉ. कोहली ने कहा कि जब कोई भी बच्चा किसी भी क्षेत्र में मेहनत करता है तो उसकी मेहनत एक न एक दिन जरूर रंग लाती है। उन्होंने बताया कि नायरा स्पोर्ट्स के साथ-साथ पढ़ाई में भी हमेशा प्रथम रहती है। प्राचार्य कोहली ने नायरा को इसी तरह से लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य व कोच मौजूद रहे