प्रदेश के सभी डिपो होल्डर हो जाएं सचेत! मंत्री राजेश नागर ने जारी किए ये सख्त आदेश...

Ration Depot: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने राशन वितरण प्रणाली में सुधार हेतु प्रदेश के सभी डिपो होल्डरों के कार्यों की सख्त निगरानी का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गरीबों के हक में कोई समझौता नहीं होगा, और देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री श्री नागर ने सभी राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। इन कैमरों की मदद से जिला और मुख्यालय स्तर पर निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो। मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी डिपो होल्डर तय समय पर राशन का वितरण सुनिश्चित करें।
श्री नागर ने अधिकारियों को राशन वितरण की प्रक्रिया को सुचारू बनाने का आदेश दिया। उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि गरीबों का राशन उनके अधिकार के अनुसार समय पर मिलना चाहिए और इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा भी उपस्थित रहीं। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुझाव दिए और राशन वितरण में आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।