भिवानी जिले के इस गाँव में 3 भाई बहन बने पंचायत सेक्रेटरी! पिता करते हैं दिहाड़ी मजदूरी
Haryana Job: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C और D भर्ती के करीब 25 हजार पदों पर भर्ती का परिणाम जारी किया है। इस निर्णय से कई गरीब परिवारों के बच्चों को बिना किसी पर्ची या खर्च के सरकारी नौकरी मिली है।
भिवानी जिले के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जाटू लुहारी के तीन भाई-बहन रवि कुमार, रोहित, और रीना को पंचायत सेक्रेटरी के पद पर नौकरी मिली है। उनके पिता गुलाब सिंह ने बताया कि यह नौकरी बिना किसी पर्ची के मिली है, जो उनके लिए एक बड़ी सफलता है।
HSSC की ओर से जारी रिजल्ट के बाद भिवानी जिले में करीब 2,500 युवाओं को रोजगार मिला है, जिससे त्योहारी सीजन में एक उत्सव का माहौल बना हुआ है। गांव बीरण में 24 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है, जबकि गांव सड़वा में 20 और तोशाम में 22 युवा सरकारी नौकरी पर लगे हैं।