Movie prime

लाइव गीता कक्षा में नाथूसरी चौपटा शिक्षा खंड के 2100 विद्यार्थियों ने भाग लिया

अंतरराष्ट्रीय वैश्विक गीता पाठ के तहत नाथूसरी कला राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में लाइव गीता पाठ का आयोजन किया गया।
 
लाइव गीता कक्षा में नाथूसरी चौपटा शिक्षा खंड के 2100 विद्यार्थियों ने भाग लिया
और कहा की गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है इस अवसर पर प्रवक्ता लीलाधर बेनीवाल, राजेश लाखलान,  गीता रानी, सोहन सिंह, संदीप कुमार झोरड, सुमन रानी, अजय पाल साइंस अध्यापक, रामनिवास शास्त्री, संदीप कुमार, इंदिरा देवी, सहित विद्यालय की छात्राएं एवं प्रशिक्षु अध्यापिकाएं  भी उपस्थित रही और कार्यक्रम में शामिल हुए।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक गीता पाठ के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कला से  गीता पाठ का लाइव आयोजन किया गया
जिसमें ब्लॉक नाथूसरी चोपटा के सभी अध्यापक व छात्र-छात्राओं सहित लगभग 2100 विद्यार्थी लाइव गीता पाठ में शामिल हुए
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने सभी को शुभकामनाएं दी
और कहा कि गीता के अध्ययन को अपने जीवन में उतार कर अपने जीवन को सफल बनाएं खंड के नोडल अधिकारी सतवीर सिंह प्रवक्ता संस्कृत नाथूसरी कला  द्वारा अष्टादश श्लोकी गीता पाठ किया गया
प्राचार्य सतवीर सिंह ढिढारिया ने अपने संदेश में कहा कि गीता का प्रत्येक श्लोक  बहुत महत्वपूर्ण है । जो हमें जीवन के विभिन्न स्तरों को समझने का अवसर प्रदान करती है
विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि आज के अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक गीता पाठ का सफल आयोजन किया गया
और कहा की गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है इस अवसर पर प्रवक्ता लीलाधर बेनीवाल, राजेश लाखलान, गीता रानी, सोहन सिंह, संदीप कुमार झोरड, सुमन रानी, अजय पाल साइंस अध्यापक, रामनिवास शास्त्री, संदीप कुमार, इंदिरा देवी, सहित विद्यालय की छात्राएं एवं प्रशिक्षु अध्यापिकाएं  भी उपस्थित रही और कार्यक्रम में शामिल हुए