सिरसा-चोरी की वारदात अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी।

सिरसा-चोरी की वारदात अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी।

सिरसा-चोरी की वारदात अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी।
सिरसा-चोरी की वारदात अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी।

India Super News Sirsa-अलग-अलग स्थानों से चोर तीन बाइक चोरी कर ले गए पुलिस को दिए बयानों में पहले मामले में गांव बरासरी निवासी शंकरलाल ने बताया कि वह शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गांव अरनियांवाली में बाइक लेकर गया था बाइक खड़ी कर वह समारोह में चला गया पीछे से कोई उसका बाइक चोरी कर ले गया

दूसरे मामले में गांव बप्पां निवासी तुलसीदास ने बताया कि वह अस्पताल रोड स्थित काली माता के मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था बाइक बाहर खड़ी कर वह अंदर चला गया कुछ देर बाद आया तो बाइक गायब मिला

तीसरे मामले में इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी तेजभान ने बताया कि उसने सांय को घर के बाहर बाइक खड़ा किया था कुछ देर बाद संभाला तो बाइक गायब मिला. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.