उर्फी जावेद का नया अवतार देख कंफ्यूज हो जाएगा मन, यूजर्स बोले: पीछे मुड़कर देखो!

Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद सोशल मीडिया की वो सनसनी है

उर्फी जावेद का नया अवतार देख कंफ्यूज हो जाएगा मन, यूजर्स बोले: पीछे मुड़कर देखो!
Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद सोशल मीडिया की वो सनसनी है

Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद सोशल मीडिया की वो सनसनी है जिनका हर एक पोस्ट किसी धमाके से कम नहीं होता. उनके एक पोस्ट के आते ही चारों ओर अफरा तफरी मच जाती है. उनके ट्रोलर्स जो बस इसी घड़ी का इंतजार कर रहे थे तो वो घड़ी आ गई है. उर्फी जावेद ने एक अतरंगी वेट्रेस का रूप धारण किया है. ऐसा रूप जो सामने से कुछ और है और पीठ पीछे कुछ और नहीं समझे ना तो फिर देखिए

गले में बो देख चकराएगा दिमाग

उर्फी जावेद ने अपने शरीर का आगे का हिस्सा ढंकते हुए सफेद रंग की बेहद प्यारी शर्ट पहनी है. गले में टाई की जगह बो लटका हुआ है. इसके अलावा नीचे काले रंग की स्कर्ट है. ये हुलिया बिलकुल किसी अच्छे रेस्टोरेंट की वेट्रेस का लग रहा है. अब उर्फी कोई भी चीज सीधे तरीके से करें ये तो लगभग नामुमकिन है. इसमें भी एक ट्विस्ट है

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

आधे खुले कपड़े

सामने से तो उर्फी जावेद पूरी तरह ढंकी हुई हैं लेकिन उनकी पीठ वो पूरी तरह अधनंगी. पीछे शर्ट भी आधी है और नीचे सिर्फ पेंटी ही दिखाई दे रही है. इतना भयानक अवतार देख तो किसी का भी मुंह खुला का खुला रह सकता है. आपका भी इस वीडियो को देख एक बार मन करने लगेगा कि बोले कि पीछे तो देखो पीछे

उर्फी जावेद का अतरंगी स्टाइल

उर्फी जावेद पर उनकी इस घातक ड्रेसिंग सेंस की वजह से कई बार केस भी हुआ है. कोई उन्हें बोल्ड तो कोई उन्हें अश्लील भी करार देता है लेकिन उर्फी तो उर्फी हैं वो कहां खुद को बदलने वाली हैं. यहां तक कि उर्फी जावेद तो अपने ट्रोल्स तक को प्रमोट कर देती हैं. उर्फी के साथ-साथ कई लोगों का काम निकल पड़ा है