Movie prime

Mahindra Thar 5-Door अंदर से ऐसी आएगी नजर पीछे की सीट में होगा यह बड़ा बदलाव

 
Mahindra Thar 5-Door अंदर से ऐसी आएगी नजर पीछे की सीट में होगा यह बड़ा बदलाव

Mahindra Thar 5-Door Interior-5-डोर महिंद्रा थार का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है फिलहाल इस एसयूवी को देश भर में टेस्ट किया जा रहा है इसके एक्सटीरियर से जुड़ी तस्वीरें कई बार सामने आ चुकी हैं अब पहली बार इसके इंटरियर की तस्वीरें भी लीक हुई हैं इन तस्वीरों से 5 door mahindra thar के इंटीरियर सीटिंग लेआउट और कार्गो स्पेस की डिटेल्स सामने आ गई हैं लीक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इंटीरियर काफी हद तक 3-डोर मॉडल जैसा दिखता है हालांकि इसमें स्टोरेज वाला फ्रंट आर्मरेस्ट, सनग्लास होल्डर, और ड्राइवर साइड ग्रैब हैंडल मिल सकता है टेस्टिंग व्हीकल में टचस्क्रीन तो नहीं है लेकिन फाइनल मॉडल में अपडेटेड डिस्प्ले मिल सकता है. 

ऐसी होगी पिछली सीटें

5-डोर थार की सेकेंड रॉ में वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलने वाला है इसका व्हीलबेस 3 डोर मॉडल के मुकाबले 300mm ज्यादा होगा. हालांकि बड़े व्हील आर्च के कारण इसका रियर डोर थोड़ा छोटा नजर आता है फिलहाल टेस्टिंग मॉडल में पीछे की तरफ दो अलग-अलग सीटें दी गई हैं फाइनल मॉडल में यहां बेंच सीट दी जा सकती हैं तस्वीरों में बूट स्पेस को भी वर्तमान थार से काफी ज्यादा देखा जा सकता है

ऐसा होगा एक्सटीरियर डिजाइन

बाहर से दिखने में यह 3-डोर मॉडल के जैसी ही है लेकिन इसमें कुछ खास बॉडी पैनल हैं इसकी लंबाई और चौड़ाई को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है हालांकि ज्यादातर सिग्नेचर थार एलिमेंट्स को बरकरार रखा जाएगा इसमें पीछे चौकोर LED टेललैंप, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील है

इंजन की डिटेल्स

5-डोर थार में पहले की तरह 2.2-लीटर mHawk डीजल और 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा फिलहाल इंजन की पावर फिगर की जानकारी नहीं है महिंद्रा लंबाई और वजन बढ़ने के चलते इंजन की पावर को बढ़ा सकती है