Movie prime

लेक्सस ने अपनी नई एसयूवी से उठाया पर्दा, इतनी खूबसूरत कार में मिलते हैं कमाल के फीचर्स

 
लेक्सस ने अपनी नई एसयूवी से उठाया पर्दा, इतनी खूबसूरत कार में मिलते हैं कमाल के फीचर्स

 

Lexus LBX SUV: लेक्सस (Lexus) जापान की एक लेक्जरी वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने अपनी एक नई प्रीमियम एसयूवी लेक्सस एलबीएक्स (Lexus LBX) से पर्दा उठा दिया है। यह एक मिड साइज एसयूवी है और देखने में बहुत आकर्षक है। इसे कंपनी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बाजार में उतारेगी। आज इस रिपोर्ट मर हम अपको कंपनी की इस आने वाली प्रीमियम एसयूवी से जुड़ी जानकारी देंगे।

कंपनी अपनी एसयूवी लेक्सस एलबीएक्स (Lexus LBX) का निर्माण टोयोटा के टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर कर रही है। इसी प्लेटफॉर्म पर यारिस क्रॉस को भी इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए बनाया गया है। इस एसयूवी को कंपनी ने 4,190 मिमी लंबा, 1,825 मिमी चौड़ा और 1,560 मिमी ऊँचा बनाया है। कंपनी इसमें 2,580 मिमी का व्हील बेस भी ऑफर कर रही है।

 

Lexus LBX के फीचर्स की जानकारी

कंपनी की एसयूवी लेक्सस एलबीएक्स (Lexus LBX) में आपको पैरेलल हाइब्रिड सिस्टम का सेटअप देखने को मिलता है। इसके साथ कंपनी इसमें तीन सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। जिसे बैलेंसर शाफ्ट और एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इस हाइब्रिड इंजन के क्षमता की बात करें तो यह इंजन 134 bhp की अधिकतम पावर और 185 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके रफ्तार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 9.2 सेकेंड में पकड़ सकती है।

Lexus LBX के फीचर्स की जानकारी

कंपनी अपनी इस एसयूवी के स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के अलावा 9.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर कर रही है। जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी इसमें 332 लीटर का बूट स्पेस देने वाली है। वहीं इसमें आपको 17 से 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now