मौसम: सर्दी में छाता खोल लें, काले बादलों का डेरा, दो दिन तक इन इलाकों में होगी बारिश
INDIA SUPER NEWS
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का सितम देखने को मिल रहा है, जिससे जिंदगी की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है। हालात इतने बदतर हैं कि घना कोहरा छाए रहने से हाईवों पर भी सन्नाटा दिख रहा है। बाइक-स्कूटर से तो चलना भी कोई पसंद नहीं कर रहा है। पर्वतीय इलाकों में तापमान भी माइनस में दर्ज किया जा रहा है, जहां घनी बर्फबारी ने लोगों के सामने बड़ी समस्या पैदा कर दी है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवा और ऊपर से बरसता कोहरा आफत बना हुआ है
Few spells of light rain with one or two moderate to intense spell very likely over coastal & south interior Tamilnadu, north coastal Kerala and south coastal Karnataka during next 12 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 8, 2024
For district level nowcast kindly visit:https://t.co/AM2L3hjkRW@moesgoi
दक्षिण भारत के कई इलाकों में देर रात बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया। पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में सर्दी के साथ-साथ आसमान में बादल की हेरा फेरी देखने को मिल रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है
फटाफट जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के मुताबिक, 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा, जहां घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और बिहार के कई हिस्से कोहरे की चादर में लिपटे रहने की संभावना जताई गई है
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा और अब मामूली बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, लक्षदीप, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली की चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है
10 जनवरी तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली की चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। आंध्र प्रदेश में दो दिन तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। तमिलनाडु के कई इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। कर्नाटक, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो मध्यम बारिश के साथ छिटपुट हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है
दिल्ली में सहित यहां सर्दी बनेगी आफत
आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार में कई जगह पर घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है
Update from Mausam Journal
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 8, 2024
The abstract of the following article has been at the top of the list being read at the website of Mausam Journal "Assessing the impact of temperature and rainfall on mustard yield through detrended production index”.
इसके अलावा कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति संभव दिख रही है। राजस्थान और दिल्ली के तमाम हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की उम्मीद जताई गई है