Movie prime

Sirsa News: गेहूं की सरकारी खरीद अब 22 मई तक होगी, जिले में 10 फीसदी से भी कम उठान बचा

 
Sirsa News:

Sirsa News: मंडियों में गेहूं का उठाव अब 10 फीसदी के करीब है। हालांकि, सिरसा मार्केट कमेटी के अंतर्गत गेहूं का उठान मात्र तीन प्रतिशत ही है। सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। गेहूं की सरकारी खरीद अब 22 मई तक होगी

रबी सीजन में इस बार गेहूं की फसल के लिए मौसम अनुकूल रहा है। इसकी बदौलत जिले में गेहूं की बंपर पैदावार हुई है। फिलहाल मंडियों में 89 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है. इस बार सरकार ने 2275 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद की है. जिले की मंडियों में लगभग गेहूं पहुंच चुका है और नाम मात्र का गेहूं आना बाकी है।

मंडियों में गेहूं की आमद घट गई है। हालाँकि, कुछ बाज़ारों में अभी भी बड़े पैमाने पर गेहूँ पड़ा हुआ है। उठान शीघ्र कराने के लिए अधिकारी मौजूद हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सिरसा मार्केट कमेटी के तहत आने वाली मंडियों और खरीद केंद्रों पर अभी तीन फीसदी तक बढ़ोतरी होनी बाकी है। अन्य बाजारों को अभी भी कुछ में पांच फीसदी और कुछ में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी करनी है। एजेंसी इस पर काम कर रही है. कहीं-कहीं 90 से 95 फीसदी तक उठान हो चुका है.

कालांवाली में गेहूं की खरीद बढ़ी कालांवाली
कालांवाली में बुधवार को करीब 32274 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। इस वर्ष लगभग 17,81,780 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जबकि पिछले साल 16 लाख 36 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी. इस सीजन में कालांवाली के अंतर्गत दो यार्ड, तीन सब यार्ड और 12 खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की गई है। इन खरीद केंद्रों पर खरीद एजेंसियों डीएफएससी, हैफेड और हरियाणा वेयरहाउस द्वारा गेहूं की खरीद की गई है।
विज्ञापन देना

गेहूं खरीद की स्थिति
बाजार समिति - आय
सिरसा - 1762617 क्विंटल
डबवाली- 1870132 क्विंटल
कालांवाली- 1781780 क्विंटल
ऐलनाबाद - 739941 क्विंटल
रानी- 1750123 कुन्तल
डिंग - 550403 कुन्तल

गेहूं की फसल का केवल तीन प्रतिशत ही हमारे बाजारों में रहता है। गेहूं की सरकारी खरीद मई तक जारी रहेगी शेष किसानों को सरकारी दर पर गेहूं बेचने के लिए एक सप्ताह का समय मिल गया है।
-वीरेंद्र मेहता, सचिव, मार्केट कमेटी

WhatsApp Group Join Now