Sirsa News: सिरसा में जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, 45 हजार से ज्यादा नगदी रुपये बरामद
Sirsa News: जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त अभियान के दौरान शहर सिरसा की RSD कॉलोनी में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते हुए पांच लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से 45,060 रुपये की जुआ राशि बरामद की।
टीम की गश्त के दौरान डबवाली रोड पर मौजूद
सेल प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से जुआ राशि बरामद कर उनके खिलाफ शहर थाना सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान डबवाली रोड क्षेत्र में मौजूद थी।
45 हजार से की जुआ राशि बरामद
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि शहर की आरएसडी कालोनी में कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे सभी लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 45060 रुपये की जुआ राशि बरामद कर ली
जानकारी देते हुए सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान गौरव निवासी जीटीएम कालोनी हिसार रोड, राजेश कुमार निवासी एचएसवीपी सेक्टर, सुरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 24 रानियां रोड, बिंदा राम निवासी पीर बस्ती सिरसा तथा राजेंद्र कुमार निवासी गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा के रूप में हुई है