हरियाणा के रोहतक के छोरे ने गाड़े झंडे, पाकिस्तानी बॉक्सर को नॉकआउट कर जीता वर्ल्ड टाइटल

हरियाणा के रोहतक जिले के उभरते बॉक्सर सागर चौहान ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के अलीवाज को नॉकआउट कर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर लिया। उनकी इस शानदार जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है।
अलीवाज को हराकर भारत के नाम किया खिताब
बॉक्सर सागर चौहान ने बताया कि 30 जनवरी से 1 फरवरी तक थाईलैंड में प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, जहां पाकिस्तानी बॉक्सर अलीवाज ने उन्हें चुनौती दी थी। यह मुकाबला वर्ल्ड टाइटल के लिए खेला गया था, जिसमें कुल 10 राउंड तय थे। लेकिन सागर ने 7वें राउंड में ही अलीवाज को नॉकआउट कर भारत की झोली में जीत डाल दी।
रोहतक में सागर का भव्य स्वागत
वर्ल्ड टाइटल जीतकर जब सागर चौहान रोहतक लौटे, तो उनके स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा। दिल्ली बाईपास से वाल्मीकि चौक तक भव्य जुलूस निकाला गया, जहां समर्थकों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जश्न मनाया।
भारत का बढ़ाया मान, आगे भी जारी रहेगा सफर
सागर चौहान की इस ऐतिहासिक जीत ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत है। आगे भी वे देश के लिए और खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे।
हरियाणा के इस होनहार बॉक्सर को ढेरों शुभकामनाएं!