Movie prime

हरियाणा में 5 ट्रेनों में बढ़े कोच: यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे ने की अस्थायी बढ़ोतरी; सुविधाएं कल से उपलब्ध होंगी

बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय-उदयपुर-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर-बीकानेर, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर और दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के एक-एक कोच बढ़ाए गए हैं।

 
हरियाणा में 5 ट्रेनों में बढ़े कोच
INDIA SUPER NEWS

यात्रियों की ट्रेनों में बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा के रास्ते चलने वाली पांच ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाए गए हैं।  बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय-उदयपुर-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर-बीकानेर, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर एवं दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन  में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई व्यवस्था शुक्रवार से की जाएगी।          


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क  अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इन ट्रेनों में कुछ समय के अंदर यात्रियों की  संख्या बढ़ी थी। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने  अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी 12 जनवरी से कर दी है          


इन गाड़ियों में बढ़ाए कोच        

  1. • गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 12 से 31 जनवरी तक तथा दिल्ली सराय से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक 1 थर्ड AC श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है
  2. • गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 12 से 31 जनवरी तक तथा उदयपुर सिटी से 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है
  3. • गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 12 से 31 जनवरी तक एवं दादर से 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है
  4. • गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 12 से 31 जनवरी तक तथा दिल्ली कैंट से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है
  5. • गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है
WhatsApp Group Join Now