रामपुरा ढिल्लों की प्रोमिला देवी 667 मतों से जीतीं, समर्थकों ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न
CHOPTA NEWS: सरकारी विकास कृषि ग्रामीण (लैड मोरगेज बैंक) के जोन नंबर 2 के चुनाव में रामपुरा ढिल्लों की प्रोमिला देवी 667 वोट से विजय हुई है। प्रोमिला देवी ने गांव माधोसिघना निवासी प्रेमा देवी को हराया। इससे पहले चौपटा के शिव मंदिर धर्मशाला में रविवार को मतदान हुआ
गांव रामपुरा ढिल्लों निवासी प्रोमिला देवी धर्मपत्नी गुलाब सिंह ढिल्लों को सरकारी विकास कृषि ग्रामीण (लैड मोरगेज बैंक) के जोन नंबर 2 में 1194 वोट मिले। जबकि प्रेमा देवी को 527 वोट मिले। जबकि 7 वोट रद हुए। प्रोमिला देवी का चुनाव चिन्ह एक पानी बहता ट्यूबैल को सबसे ज्यादा वोट मिले। यानि प्रोमिला देवी को एक तरफा जीत हासिल हुई। प्रोमिला देवी ने चारों बूथ पर बढ़त
किस बूथ पर कितने वोट मिले
प्रोमिला देवी प्रेमा देवी
बूथ नंबर 1 501 155
बूथ नंबर 2 230 112
बूथ नंबर 3 275 79
बूथ नंबर 4 188 181
कुल वोट मिले 1194 527
समर्थकों ने मिठाई बांट कर मनाई खुशी
शिव मंदिर में सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतगणना हुई। मतगणना के बाद जैसे ही प्रोमिला देवी को विजय घोषित किया गया। उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने मिठाई बांट कर खुशी जताई